अब नहीं चलेगा व्हाट्सएप अगर आपके पास है ये फोन.........


वैसे तो नए साल की शुरुआत से ही कंपनियां ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स को लुभाने के लिए अपने apps में नए नए फीचर्स जोड़ती हैं ।
लेकिन यहाँ व्हाट्सएप ने थोड़ा अलग ही रास्ता अख्तियार किया है ,जी हाँ !
कुछ फ़ोन्स में 1 जनवरी से व्हाट्सएप चलेगा ही नहीं ।
सुनकर थोड़ा चौंक गए लेकिन लेकिन यह जानकारी बिल्कुल सच है
इन फोन्स की सूची में कही आपका फोन तो नही है जानने के लिए आपको अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता करना होगा क्युकी व्हाट्सएप अब कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में काम करना बंद कर देगा ।

कौन से फ़ोन हैं इस सूची में ?
व्हाट्सएप की वेबसाइट के अनुसार - ब्लैकबेरी ओ एस 10 और विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन इस सूची में हैं ।
वेबसाइट मानती है कि "ये फ़ोन उनके इतिहास का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब इनकी छमता इतनी नही रही कि व्हाट्स एप के आने वाले फीचर्स को सपोर्ट कर पाए "
और यही नही 2.3.3 से पहले के android ,windows 7 , IOS 3 GS , IOS6 औऱ Nokia Symbian S60, पर व्हाट्सएप पहले से ही नहीं चलता ।
साथ ही NOKIA S40, और android 2.3.7 पर भी व्हाट्सएप बन्द किया जा चुका है ।
लेकिन व्हाट्सएप बन्द होने का मतलब यह बिल्कुल नही है कि आपसे व्हाट्स एप्प वापस ले लिया जाएगा बल्कि आपसे कुछ फीचर्स ही हमेशा के लिए लिए जाएँगे ।
इन फ़ोन्स पर ही ठीक चलेगा व्हाट्सएप ?
अगर व्हाट्सएप जारी रखना है तो कंपनी आपको Android 4, windows 8.1 ,IOS 7 या इनके बाद आने वाले वर्जन्स लेने की सलाह देती है ।

1 comment: